आज की इस तनाव और थकान भरी जीवन शैली में आँखों के नीचे डार्क सर्कल होना आम बात हो गयी गई। ये डार्क सर्कल्स आपकी खूबसूरती को कम करते है जिसकी वजह से लोग डार्क सर्कल्स को कम करने का उपाय खोजने लगते है।
इसीलिए आज के इस ब्लॉग में हम एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए (Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?) और डार्क सर्कल कैसे हटाए घरेलू उपाय (dark circle kaise hataye ghareloo upay) भी जानेंगें। ताकि हमारी स्किन से डार्क सर्कल ख़तम हो गए और स्किन फिर से ग्लो करने लगे।
एलोवेरा क्या है ?
एलोवेरा एक तरह का प्राकृतिक पौधा है जिसका वैज्ञानिक नाम Aloe Barbadensis Miller है। एलोवेरा अपने मोटे पत्ते और उनमे पाए जाने वाले जेल और उसके औषधीय गुणों की वजह से लोगो में जाना जाता है। एलोवेरा का ज्यादातर उपयोग स्वस्थ , सौंदर्य और त्वचा के लिए प्राचीन समय से ही किया जा रहा है। इसीलिए आज के इस ब्लॉग में हम एलोवेरा के इन्ही गुणों का उपयोग करके डार्क सर्कल्स को कम करेंगें। और एलोवेरा से डार्क सर्कल्स कैसे हटाए जानेंगें(Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?) ?
डार्क सर्कल क्या है ? और कैसे होते है
डार्क सर्कल क्या होते है ?
जब आप बहुत समय तक तनाव में रहते है या फिर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो आपकी आँखों के नीचे काले और गहरे गड्ढ़े पड़ जाते है जिनको हम डार्क सर्कल कहते है। डार्क सर्कल(एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए) से वैसे तो कोई नुक्सान नहीं होता है लेकिन यह आपकी सुन्दर स्किन को थका हुआ और सुस्त दिखते है जिससे आप बीमार जैसे दिखने लगते है। और डार्क सर्कल होने से आपकी चेहरे की सुंदरता भी कम हो जाती है।
डार्क सर्कल कैसे होते है ?
डार्क सर्कल तनावपूर्ण जीवन शैली का नतीजा है। लेकिन इसके अलावा डार्क सर्कल होने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे तनावपूर्ण जीवन शैली , नींद का पूरा न होना , अनुवांशिकी का कारण होना , उम्र का बढ़ना , एलेर्जी या किसी दवा का नुक्सान आदि जैसे कारण हो सकते है।
और इन डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए एलोवेरा एक आम औषधि है जिसका उपयोग डार्क सर्कल्स(Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?) को कम कर सकता है।
एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए?
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही जरूरी औषधीय पौधों में से एक है। एलोवेरा में ऐसे बहुत से औषधीय गुण पाए जाते है जिससे वो हमारी स्किन को साफ सुन्दर और कोमल बनाता है। ठीक ऐसे ही जब हमारी आँखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते है और उनको कम करने के बात आती है तो हम लोग एलोवेरा का ही इस्तेमाल करते है। एलोवेरा से डार्क सर्कल हटाने(Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?) के लिए आपको एलोवेरा को अपनी त्वचा पर लगाना चाहिए।
डार्क सर्कल हटाने के लिए एलोवेरा को कैसे लगाए ?
आज कल बदलाव को देखते हुए बहुत सी निजी कंपनियां प्राकृतिक दवाओं का उपयोग अपनी प्रोडकट में करने लगी है जैसे त्वचा सम्बंधित उत्पादों में हल्दी, चंदन और एलोवेरा आदि जैसी औषधियों का उपयोग।
एलोवेरा को त्वचा सम्बंधित रोगों (आँखों के नीचे डार्क सर्कल होना, स्किन में इन्फेक्शन या किसी प्रकार की एलर्जी) के लिए रामबाण माना जाता है।
आप एलोवेरा को निम्नरूप से अपनी स्किन में लगाकर इस्तेमाल कर सकते है जो आपकी स्किन के साथ साथ आपकी आँखों के नीचे के डार्क सर्कल को कम(Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?) करने में भी मदद करेगा। और एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे कम करें इस सवाल को भी दूर करेगा।
एलोवेरा को स्किन में उपयोग करने के तरीके -
केशर और एलोवेरा
एलोवेरा को काटकर उसके बीच का जेल निकल लें। जेल निकलने के बाद उसको एक कटोरी में लेकर उसमे केशर के कुछ छल्ले मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रोज अपने डार्क सर्कल्स पर लगाए जिससे आपके डार्क सर्कल कम (एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए) होने लगेंगें।
आलू का रस और एलोवेरा
आलू में विटामिन सी पाया जाता है। जिसको अगर आप एलोवेरा में मिलाकर अपने डार्क सर्कल्स पर लगाते है तो आपके डार्क सर्कल(एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए) धीरे धीरे कम होने लगते है। क्यूंकि आलू को पिगमेंटेशन हटाने और त्वचा को ठंढक पहचाने के लिए भी जाना जाता है। साथ ही आलू का उपयोग आपकी स्किन की जलन को भी कम करने में आपकी मदद करता है।
आप एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच आलू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनटों के लिए लगाए। फिर इसको पानी से साफ कर ले। ऐसा लगातार करने से आपकी डार्क सर्कल(Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?) की समस्या दूर होने लगेगी।
चुकंदर और एलोवेरा का उपयोग
चुकंदर से आपकी स्किन साफ और चमकदार होती है। इसीलिए अगर आप चुकंदर के रस को अपने एलोवेरा जेल के साथ में मिलाकर लगाते है तो यह आपकी आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम करने में आपकी मदद करता है। जिससे आपकी एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए (Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?)ये समस्या दूर हो जाती है।
एलोवेरा और शहद का उपयोग
शहद को प्राचीन समय से ही बहुत ही बेहतरीन औषधियों के रूप मे जाना जाता है। इसीलिए आप अपने डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच शहद लेकर उसमे 2 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाकर अपने डार्क सर्कल(एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए) पर लगा सकते है। लगाने के लगभग 10 से 15 मिनट्स के बाद आप इसको ताजे पानी से धो सकते है।
गुलाब जल और एलोवेरा का उपयोग
गुलाब जल को भी स्किन के दाग धब्बों को कम करने के लिए जाना जाता है। और इसीलिए अगर आपइसमे एलोवेरा को मिला देते है तो इसकी ताकत डबल हो जाती है। क्यूंकि एलोवेरा और को भी डार्क सर्कल स या स्किन के दाग धब्बों को कम करने के लिए जाना जाता है।
आप गुलाब जल में एलोवेरा को मिलकर अपनी स्किन में मिलाकर 15 से २० मिनट के लिया अपने चेहरे पर लगा सकते है। जिससे आपके डार्क सर्कल(एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए) धीरे धीरे कम होने लगते है।
एलोवेरा और कॉफी का इस्तेमाल
डार्क सर्कल को कम करे के लिए आप अपने डार्क सर्कल पर आधा चम्मच काफी को आधा चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाकर का डार्क सर्कल्स पर लगा सकते है जिससे आपके डार्क सर्कल(एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए) कम होना शुरू हो जायेगे और आप फिर से अपनी सुंदरता को पा लेंगें।
बादाम का तेल और एलोवेरा
बादाम का तेल भी डार्क सर्कल्स को कम करने में आपकी मदद करता है इसके लिए आपको एलोवेरा जेल में बादाम के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये। जिससे आपके चेहरे डार्क सर्कल कम होंगें। एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए(Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?) इस जैसे कई सवालों से मुक्ति पा जायेंगें।
नीम्बू के रस से हटाए डार्क सर्कल
नीम्बू के रस में पाया जाने वाला विटमिन सी स्किन के दाग धब्बों को कम करने के लिए बहुत जरूरी होता है। वही अगर नीम्बू के रस में आप एलोवेरा को मिलकर उसका उपयोग करते है तोइसकी काम करने की क्षमता और अधिक बढ़ जाती है।
जिससे आपके डार्क सर्कल जल्दी कम होने लगते है। 2 चम्मच एलोवेरा जेल में आप नीम्बू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये। 15 से 20 मिनट्स के बाद इसको धो लीजिये।
खीरे और नीम्बू से हटाए डार्क सर्कल
खीरे को काटकर उसका रस निकल लीजिये। रस निकालने के बाद इसमें कुछ बूंदे नीम्बू के रस की मिलाकर आप इसका उपयोग अपने चेहरे पर कर सकते है। इसको लगाने के 10 से 15 मिनट्स के बाअद आप इसको साफ पानी से साफ कर सकते है।
डार्क सर्कल हटाने के लिए एलोवेरा के उपयोग के सही समय
अगर आप वास्तव में डार्क सर्कल(एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए) हटाकर अपनी सुंदरता को वापस पाना चाहते है तो आपको एक प्रॉपर टाइम टेबल और डिसिप्लिन का पालन करना होगा। इसीलिए आपको रात को सोने से पहले अलवर का उपयोग करना चाहिए। क्यूंकि रात में आपकी बॉडी ज्यादा फ्रेशनेस महसूस करती है।
एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए घरेलू उपाय ?
एलोवेरा से डार्क सर्कल हटाने के लिए आप एलोवेरा के जेल का उपयोग कर सकते है। साथ ही एलोवेरा जेल के साथ में नीम्बू का रस , आलू का रस , नारियल तेल , बादाम तेल ,खीरा गुलाब जल और बहुत सी ऐसी चीजों का उपयोग कर सकते है। ये सभी एलोवेरा से डार्क सर्कल कम करने के घरेलू उपाय हो सकते है।
इन उपायों के अलावा आप एलोवेरा जेल में प्राकृतिक चीजें जैसे हल्दी , दही , दूध की मलाई का उपयोग भी कर सकते है। और टी बैग्स , चन्दन का पाउडर भी हो सकते है।
अगर आप इन सभी तरीको का उपयोग करते है तो एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए घरेलू उपाय जान सकते है। इन सभी घरेलू उपायों के उपयोग से आप अपने चेहरे के डार्क सर्कल कम(Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?) कर सकते है।
डार्क सर्कल कैसे होते है ?
डार्क सर्कल बहुत से कारणों से हो सकते है जैसे - नींद की कमी होना , अधिक तनाव और चिंता होना , डिहाईड्रेशन होना , अच्छा भोजन न करना , धूम्रपान करना , किसिस चीज से एलर्जी होना।
इन सभी करनू के आलावा कुछ और भी कारण हो सकते है जो की निम्नलिखित है -
- अनुवांशिकी
- उम्र का बढ़ना
- सूरज की रोशनी में रहना
- शरीर में आयरन की कमी होना
- त्वचा का पिगमेंटेशन होना
- लम्बे समय तक मोबाइल या कंप्यूटर को देखना
- हार्मोन्स का बदलाव होना
- थायरॉइड की समस्या होना
- नमक का सेवन ज्यादा करना
- सोने का गलत पोस्चर
- किडनी की समस्या होना
डार्क सर्कल हटाने के लिए क्या खाये ?
डार्क सर्कल हटाना काफी कठिन काम है। इसीलिए अगर आप डार्क सर्कल(एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए) को हटाना चाहते है तो अपनी डाइट में खीरा, टमाटर, संतरे, हरी सब्जियां, गाजर, अखरोट, मछली, विटामिन E को शामिल कर सकते है।
और कद्दू के बीज, दूध, दही, अंडे, शहद. चुकंदर, अवोकाडो, सोयाबीन, ग्रीन टी जैसे को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते है। अगर आप नियमित रूप से इन चीजों को फॉलो करते है तो(Aloe Vera for dark circle) आप एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाए(Aloevera Se Dark Circle Kaise Hataye?), डार्क सर्कल कैसे हटाए जैसे बहुत से सवालों से छुटकारा पा जायेंगें।
निष्कर्ष
एलोवेरा को प्राकृतिक सबसे जरूरी औषधियों के रूप में जाना जाता है। एलोवेरा स्किन से जुडी समस्यों से निपटने के लिए एक बहुत ही प्रभावी उपाय है। इसके निरंतर उपयोग से हमारी आँखों के नीचे के डार्क सर्कल भी कम होने लगते है। क्यूंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स, और जलन को कम करने के गन पाए जाते है जो की हमारी स्किन को ठंडक, नमी, पोषण, और फ्रेशनेस देती है।
अलोएवेरा जेल को सीधे आँखों के नीचे लगाने से सूजन में भी कमी आती है और यह आँखों के डार्क सर्कल करने में आपकी मदद करते है। एलोवेरा जेल में आप नीम्बू का रस, खीरे का रस, गुलाब जल, बादाम के तेल, नारियल का तेल, और आलू के रस को मिलाकर भी लगा सकते है। इससे आपकी डार्क सर्कल को कम करने की जीवन शैली में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगें और धीरे आप डार्क सर्कल की इस समस्या से छुटकारा पा जायेंगें।